Tere Sang

Faisal Sheikh

तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
हर दुआ, हर मन्नाटो मे खुदा से माँगा है राते रोकर के
तू थी सपनो की रानी, बर्बाद की मैने राते सोकर के
कैसा रिश्ता हुमारा? पूछो दुनिया से प्यारा
तेरी नासमझी गवाह है पर तेरे बिन मेरा दिल बेचारा
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है

जिस पल ये आँखें तेरी आँखों से मिली
मानो बेजान को नयी ज़िंदगी मिल गयी
तरे बिन जीना, जीना भी होगा नही?
तू मेरी रूह मे रеहति धड़कनो मे नही (आए)
तू है ज़रूरी, तू कहानी सी
तेरे बिन ज़िंदगी कैसे जियुं? (कैसे जियुं?)
हन मैं हूँ प्यार का प्यासा तो नफ़रत के घूँट कैसे पियूं?
(कैसे पियूं?)
मंज़िल अब पास लगे जो तेरे संग राहो मे चलने लेगून (तेरे साथ)
ये ज़िंदगी नाम पे तेरे, मैं चाहता बस तेरे ही संग मैं जियुं (उः)
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
हर दुआ, हर मन्नाटो मे खुदा से माँगा है राते रोकर के
तू थी सपनो की रानी, बर्बाद की मैने राते सोकर के
कैसा रिश्ता हुमारा? पूछो दुनिया से प्यारा
तेरी नासमझी गवाह है पर तेरे बिन मेरा दिल बेचारा
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है

Trivia about the song Tere Sang by Young Galib

When was the song “Tere Sang” released by Young Galib?
The song Tere Sang was released in 2022, on the album “Unlock - EP ”.
Who composed the song “Tere Sang” by Young Galib?
The song “Tere Sang” by Young Galib was composed by Faisal Sheikh.

Most popular songs of Young Galib

Other artists of