You know
You know we back
Best boys in the game
तुझसे प्यार कितना, तुझको भी मालूम (मालूम)
तेरे सिवा ना किसी को जानम मानु (ना मानु)
तोड़ा दिल मेरा ऐसा किया क्यूँ?
अब बनेगी मासूम तो सच मे बता दूं
सब, गवाह है दिल यूयेसेस हक़ से मैने कुछ बोला था
नाउ योउ आईं'त वित मे
तुम खुश तो हो ना अब, बस बैठके रोना मत
बेबी, योउ'ल्ल मिस मे
योउ'ल्ल मिस मे, यॅ
तुझसे था रिश्ता जो गहरा अब, वो भी गया टूट
भरोशा सब से हॅट गया, सच भी लगता झूठ
मैं रहता काफ़ी हंबल, तू हमेशा होती रूडी
याद करती ना तू करती बात जब होता तेरा मूड
झूठ के ज़हर का रोज पी रहा था घूँट
मेरी ज़िंदगी थी तू, मेरी जान भी थी तू
मुझको जीना तेरे साथ पर तू मारती किसी पे
तेरा प्यार था मज़ाक बेबी, तट'स थे फुक्किन' ट्रूथ, यॅ
कैसे भरोशा करूँ?
ना जाने कितना जाने बदले किरदार
बेपनाह कर बैठा प्यार मैं तो बेवजह ये सज़ा दे गया यार
छाया है तеरा खुमार, हर जगह दिखे बस तू ही तू
दुनिया मे काफ़ी है लड़कियाँ पर चाहिए इश्स दिल को तू ही क्यूँ?
सब, गवाह है दिल यूयेसेस हक़ सе मैने कुछ बोला था
नाउ योउ आईं'त वित मे
तुम खुश तो हो ना अब, बस बैठके रोना मत
बेबी, योउ'ल्ल मिस मे
योउ'ल्ल मिस मे, यॅ