Tu Jaane Na [Remix]

Irshad Kamil

आ आ आ आ आ
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

मिलके भी हम ना मिले तुमसे न जाने क्यूँ (मिलके भी)
मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ (मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ)
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ (अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ)
सपने हैं पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ (सपने हैं)

कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता न पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाएं
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)

तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलाता तुमसे हुबहू वो वो
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह

हुए तुम जो दिल की आरजू (दिल की आरजू)

तुम पास हो के भी, तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ (ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ)
मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ (मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ)

तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)

आ आ आ

तू जाने ना जाने ना जाने ना जाने ना
आ तू जाने ना

ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हो हुए न बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम न मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है पगला हुआ

सोचे ये हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ (न जाने क्यूँ)
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ (मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ)
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ (अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ)
सपने हैं पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ (सपने हैं)
ओ ओ ओ ओ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता न पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाएं

तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)

आ आ आ आ आ
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

Trivia about the song Tu Jaane Na [Remix] by डीजे सुकेतू

Who composed the song “Tu Jaane Na [Remix]” by डीजे सुकेतू?
The song “Tu Jaane Na [Remix]” by डीजे सुकेतू was composed by Irshad Kamil.

Most popular songs of डीजे सुकेतू

Other artists of House music