Aai Jhum Ke Jawani

I C Kapoor

आयी झूम के जवानी
आयी झूम के जवानी
कहे दिल की कहानी सुनो सुनो जी
सुनो सुनो जी सुनाऊ
तुम्हे आँखों की जुबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के
हो आयी झूम के
हो आयी झूम के

आयी झूम के जवानी
कहे दिल की कहानी सुनो सुनो जी
सुनो सुनो जी सुनाऊ
तुम्हे आँखों की जुबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

देखो आई है बहार
नया नया है निखार
देखो आई है बहार
नया नया है निखार
मेरी आँखों में
हो मेरी आँखों में हे प्यार
अब न करना कोई इंकार
होगी होगी
होगी तेरी मेहरबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

आयी झूम के जवानी
कहे दिल की कहानी सुनो सुनो जी
सुनो सुनो जी सुनो
तुम्हे आँखों की जुबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

सुन लो यारो
यारो उल्फ़त है दिलदार
जो न जेब पे तेरे मॉल
एक रुपय्या वो भी खोटा
यारो उल्फ़त है जंजाल
जो न जेब पे तेरे मॉल
आँखों में आँखे न डाल
सरके उड़ जायेंगे बाल
सर के सर के सरके उड़ जायेंगे बाल
याद आएगी तुझको नानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

आयी झूम के जवानी
कहे दिल की कहानी सुनो सुनो जी
सुनो सुनो जी सुनाऊ
तुम्हे आँखों की जुबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

हो ओ ओ ओ
गोरे गाल पे
गोरे गाल पे काला तिल
ख्वाबो बने मेरा दिल
हो ओ ओ ओ
गोरे गाल पे काला तिल
ख्वाबो बने मेरा दिल
सीने पे रखे है दिल
राजा जल्दी आके मिल
राजा हो राजा राजा जल्दी आके मिल
यह दुनिया है अंजानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

आयी झूम के जवानी
कहे दिल की कहानी सुनो सुनो जी
सुनो सुनो जी सुनाऊ
तुम्हे आँखों की जुबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के

कहना जो दिल चाहे
तो कह दो ना
आमा यार डरते है
क्यूँ
डरते है वो सुन ना पाए
अच्छा जी
हम तो उनसे इश्क़ निभाए
जो मेरे घर तक चल के आये
चाहे चाहे
चाहे लंगडी हो या कनि
आयी झूम के

हो आयी झूम के

आयी झूम के जवानी
कहे दिल की कहानी सुनो सुनो जी
सुनो सुनो जी सुनाऊ
तुम्हे आँखों की जुबानी
आयी झूम के

हो आयी झूम के
हो आयी झूम के
हो आयी झूम के (हो आयी झूम के)

Trivia about the song Aai Jhum Ke Jawani by शमशाद बेगम

Who composed the song “Aai Jhum Ke Jawani” by शमशाद बेगम?
The song “Aai Jhum Ke Jawani” by शमशाद बेगम was composed by I C Kapoor.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music