Aaj Hum Tumhen Sunane Wale Hain

Indeevar

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
अजी ऐसे जाल मे फँसा बिचारा याद आ गयी नानी

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
हा हा शहज़ादे की कहानी

रहती थी एक भोली लड़की राजकुमार के साथ
हा हा राजकुमार के साथ
अजी दोनो मे था मेल बड़ा
हिलमिल करते थे बात
हा हा हिलमिल करते बात
अजी जी लड़की मन ही मन मे सोचती
बनूँगी एक दिन रानी

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
हा हा शहज़ादे की कहानी

अजी राजकुमार शिकार को निकला एक दिन कर तैयारी
हा हा एक दिन कर तैयारी
अजी जी मिली वाहा पर उसे एक परियो की राजकुमारी
हा हा परियो की राजकुमारी
अजी घुलमिल गये आपस मे जैसे
हो पहचान पुरानी

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
हा हा शहज़ादे की कहानी

किस्मत का था खेल बिच्छाद गयी परियो की शहज़ादी
हा हा परियो की शहज़ादी
अरे राजकुमार को करनी पड़ी भोली लड़की से शादी
हा हा उस लड़की से शादी
अजी जी सुखी ना था फिर भी थी
उसको जाग की रीत निभानी

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
हा हा शहज़ादे की कहानी

अजी जीत लिया सेवा से उस लड़की ने राजकुमार
हा हा लड़की ने राजकुमार
अजी जी भूल गया परियो की शहज़ादी वो एक बार
हा हा शहज़ादी एक बार
अजी आई खुशी महल मे
हो गयी काली रात सुहानी

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
हा हा शहज़ादे की कहानी

ढूंढते ढूंढते पारी आ गयी राजकुमार से मिलने
हा हा राजकुमार से मिलने
और जाने क्या क्या सोचा उस दिन राजकुमार के दिल ने
हा हा राजकुमार के दिल ने
अजी जी अब क्या होगा कौन बताए
किस्मत किसने जानी

आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
अजी ऐसे जाल मे फँसा बिचारा याद आ गयी नानी
आज हम तुम्हे सुनाने वाले है
एक शहज़ादे की कहानी
हा हा शहज़ादे की कहानी

Trivia about the song Aaj Hum Tumhen Sunane Wale Hain by शमशाद बेगम

Who composed the song “Aaj Hum Tumhen Sunane Wale Hain” by शमशाद बेगम?
The song “Aaj Hum Tumhen Sunane Wale Hain” by शमशाद बेगम was composed by Indeevar.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music