Ab To Jee Hone Laga

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े ना कहीं रे दिल थामना

अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े ना कहीं रे दिल थामना

ठंडी-ठंडी ठंड में देखो पवन चले
धीरे-धीरे-धीरे काहे मन में जले

ठंडी-ठंडी ठंड में देखो पवन चले
धीरे-धीरे-धीरे काहे मन में जले
आजा कही दूर जाए
देखो तेरे पास आए
गोरी तेरे साजना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े ना कहीं रे दिल थामना

हँसी-हँसिई-हँसी गोरी मन-मन में
खिला-खिला-खिला प्यार तन मन मे

हँसी-हँसिई-हँसी गोरी मन-मन में
खिला-खिला-खिला प्यार तन मन मे
कारे-कारे नैन खोले सैंयान जी के पास डोले
हमें बतलाए ना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े ना कहीं रे दिल थामना

जब-जब-जब नैना पिया से मिले
धक-धक-धक मोरा जियरा हीले

जब-जब-जब नैना पिया से मिले
धक-धक-धक मोरा जियरा हीले
दुनिया ना जान जाए
कोई पहचान जाए
ऐसा करे राम ना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े ना कहीं रे दिल थामना

अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े ना कहीं रे दिल थामना

Trivia about the song Ab To Jee Hone Laga by शमशाद बेगम

Who composed the song “Ab To Jee Hone Laga” by शमशाद बेगम?
The song “Ab To Jee Hone Laga” by शमशाद बेगम was composed by MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music