Babuji Jaldi Jaagiye

HUSNALAL-BHAGATRAM, QAMAR JALALABADI

बाबू जी बाबू जी जल्दी जागीए
ह्यूम ऑफीस जाना है
घर अपना हो घर
अपना ज़रा संभालिए
ह्यूम ऑफीस जाना है
बाबू जी ओ बाबू जी जल्दी जागीए
ह्यूम ऑफीस जाना है

बेबी के नज़दीक ही रहना
इधर उधर ना जाना
बेबी के नज़दीक ही रहना
इधर उधर ना जाना
वक़्त पे उसको दूध पिलाना
वक़्त पे उसको दूध पिलाना
वक़्त पे उसे सुलाना
झूला ज़रा झुलाए
ह्यूम ऑफीस जाना है
घर अपना हो घर
अपना संभालिए
ह्यूम ऑफीस जाना है

बेबी घर में बाबू घर में
आप चली ऑफीस में
बेबी घर में बाबू घर में
आप चली ऑफीस में
हम शोहार है या नौकर
हम शोहार है या नौकर
आओ करे फ़ैसला आपस में
फिर गौर ज़रा फरमाइए
ह्यूम ऑफीस जाना है
घर अपना हो घर
अपना संभालिए
ह्यूम ऑफीस जाना है

आप करेंगी टाइप वाहा
यहा ताप ताप अश्क गीरेंगे
आप करेंगी टाइप वाहा
यहा ताप ताप अश्क गीरेंगे
बाबू जी बस कोका वायदा
बाबू जी बस कोका वायदा
खाने पे आज मिलेंगे
बस अब तो ना घबराईए
ह्यूम ऑफीस जाना है
घर अपना हो घर
अपना संभालिए
ह्यूम ऑफीस जाना है

तुमने हमारे घर में बस्कर
हुमको किया है बेबस
हो गयी बातें बस जी बस
चली ना जाए बस
दरवाजे तक ज़रा आइए
ह्यूम ऑफीस जाना है
घर अपना हो घर
अपना संभालिए
ह्यूम ऑफीस जाना है.

Trivia about the song Babuji Jaldi Jaagiye by शमशाद बेगम

Who composed the song “Babuji Jaldi Jaagiye” by शमशाद बेगम?
The song “Babuji Jaldi Jaagiye” by शमशाद बेगम was composed by HUSNALAL-BHAGATRAM, QAMAR JALALABADI.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music