Bahot Betakalluf Hue Ja Rahe Hai

Ishwar Chandra Kapoor

बहुत बेतक़ल्लूफ हुए जा रहे है
है है है
बहुत बेतक़ल्लूफ हुए जा रहे है
जो मेहमान बनके है आए हुमारे
जो मेहमान बनके है आए हुमारे
लाभो पे है हल्की सी एक मुस्कुराहट
अड़ाओ में सोकी निगाह में इशारे
अड़ाओ में सोकी निगाह में इशारे
दिल छीना तिरछी नज़र से
दिल का इकरार करते हो
तुम बेबसी का
भोली सी बाते सुनते सुनते
वो ले आए साथ
हुमको दरिया किनारे
वो ले आए साथ
हुमको दरिया किनारे

जवाब है खुमोशी
दिल भी है मजबूर
जवाब है खुमोशी
दिल भी है मजबूर, क्यूँ
मोहब्बत की दुनिया का
यही है दस्तूर
अगर पूछना हो कहो दिल से पूछे
सुन जो कहते है नैना हुमारे
सुन जो कहते है नैना हुमारे
ह्यूम दिल पे नही इकटियार
ना अपनी आँखो पे है ऐतबार

Trivia about the song Bahot Betakalluf Hue Ja Rahe Hai by शमशाद बेगम

Who composed the song “Bahot Betakalluf Hue Ja Rahe Hai” by शमशाद बेगम?
The song “Bahot Betakalluf Hue Ja Rahe Hai” by शमशाद बेगम was composed by Ishwar Chandra Kapoor.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music