Boojh Mera Kya Naam Re [Revival]

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

बूझ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गाँव रे
पीपल झूमे मोरे आँगना, ठण्डी ठण्डी छाँव रे

आ आ आ आ

लोग कहे मैं बाँवरी, मेरे उलझे-उलझे बाल
लोग कहे मैं बाँवरी, मेरे उलझे-उलझे बाल
मेरा काला-काला तिल है, मेरे गोरे-गोरे गाल
मेरा काला-काला तिल है, मेरे गोरे-गोरे गाल
मैं चली, जिस गली, झूमे सारा गाँव रे
बूझ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गाँव रे
पीपल झूमे मोरे आँगना, ठण्डी ठण्डी छाँव रे

आ आ आ आ
आज संभल के देखना, बाबूजी हमरी और
आज संभल के देखना, बाबूजी हमरी और
कहीं दिल से लिपट न जाए, लम्बी जुल्फों की डोर
कहीं दिल से लिपट न जाए, लम्बी जुल्फों की डोर
मैं चली, मन चली, सबका मन ललचाऊं रे
बूझ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गाँव रे
पीपल झूमे मोरे आँगना, ठण्डी ठण्डी छाँव रे

आ आ आ आ
दिल वालों के बीच में, मेरी अँखियाँ हैं बदनाम
दिल वालों के बीच में, मेरी अँखियाँ हैं बदनाम
हूँ एक पहेली फिर भी, कोई बूझे मेरा नाम
हूँ एक पहेली फिर भी, कोई बूझे मेरा नाम
मैं चली, ले चली, बूझो तो कित जाऊं रे
बूझ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गाँव रे
पीपल झूमे मोरे आँगना, ठण्डी ठण्डी छाँव रे
बूझ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गाँव रे
पीपल झूमे मोरे आँगना, ठण्डी ठण्डी छाँव रे

Trivia about the song Boojh Mera Kya Naam Re [Revival] by शमशाद बेगम

When was the song “Boojh Mera Kya Naam Re [Revival]” released by शमशाद बेगम?
The song Boojh Mera Kya Naam Re [Revival] was released in 2011, on the album “Missing You”.
Who composed the song “Boojh Mera Kya Naam Re [Revival]” by शमशाद बेगम?
The song “Boojh Mera Kya Naam Re [Revival]” by शमशाद बेगम was composed by MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music