Dil Men Kisi Ke Rehna Ho

Pyarelal Santoshi

दिल में किसी के रहना हो तो
दिल की इजाज़त चाहिए

दिल की इजाज़त चाहिए
दिल की इजाज़त चाहिए

दिल में किसी के रहना हो तो
दिल की इजाज़त चाहिए

धार पे तुम्हारे आया दीवाना
हसरत का टुटा प्याला लिए
धार पे तुम्हारे आया दीवाना
हसरत का टुटा प्याला लिए
देने वाले ज़रा इधर भी
थोड़ी मोहब्बत चाहिए

दिल की इजाज़त चाहिए
दिल की इजाज़त चाहिए

दिल में किसी के रहना हो तो (दिल में किसी के रहना हो तो)
दिल की इजाज़त चाहिए (दिल की इजाज़त चाहिए)
दिल की इजाज़त चाहिए (दिल की इजाज़त चाहिए)
है दिल की इजाज़त चाहिए (है दिल की इजाज़त चाहिए)

दुनिया लुटा दूं तेरे लिए मैं
हस्ती मिटा दूं तेरे लिए
दुनिया लुटा दूं तेरे लिए मैं
हस्ती मिटा दूं तेरे लिए
नज़रे चुरा के ताहड़पाने वाले
सजदे इनायत चाहिए

दिल की इजाज़त चाहिए
बस दिल की इजाज़त चाहिए

दिल की इजाज़त चाहिए (दिल की इजाज़त चाहिए)
बस दिल की इजाज़त चाहिए (बस दिल की इजाज़त चाहिए)

Trivia about the song Dil Men Kisi Ke Rehna Ho by शमशाद बेगम

Who composed the song “Dil Men Kisi Ke Rehna Ho” by शमशाद बेगम?
The song “Dil Men Kisi Ke Rehna Ho” by शमशाद बेगम was composed by Pyarelal Santoshi.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music