Ek Din Tumne Kaha Tha

Rajesh Kumar

एक दिन तुमने कहा था जी
हम तुम्हारे और तुम हुमारे
और हम तुम्हारे
एक दिन तुमने कहा था जी
हम तुम्हारे और तुम हुमारे
और हम तुम्हारे
भूल गये सब बाते अपनी
भूल गये सब बाते अपनी
कहा गये वो वेड तुम्हारे जी
वेड तुम्हारे वेड तुम्हारे
एक दिन तुमने कहा था जी
हम तुम्हारे और तुम हुमारे
और हम तुम्हारे

चाँदनी रातो में जो
तुमने हुँने महेल बनाया था
जो महेल बनाया था
चाँद सितारो से जी
हुँने तुमने सजाया था
जी हा सजाया था
उस दिन तुमने यह कहा था
उस दिन तुमने यह कहा था
सुनो हुमारी रानी
हम है राजा तुम्हारे
राजा तुम्हारे जी राजा तुम्हारे
एक दिन तुमने कहा था जी
हम तुम्हारे और तुम हुमारे
और हम तुम्हारे

वो प्यारी प्यारी मीठी मीठी
बाते कहा गयी
बाते कहा गयी
वो दिन सुनहरे राते सुहानी
राते कहा गयी
राते कहा गयी
हम तो अब नगर छ्चोड़ आए जी
तेरे सहारे जी
तेरे सहारे जी तेरे सहारे
एक दिन तुमने कहा था जी
हम तुम्हारे और तुम हुमारे
और हम तुम्हारे

अब तो बीती बाते पिया
याद ना करो
याद ना करो
अब तो भूल हुमारी राजा
माफ़ भी करो
माफ़ भी करो
हम तो जियेंगे जी
हम तो मरेंगे जी
साथ तुम्हारे जी
साथ तुम्हारे
एक दिन तुमने कहा था जी
हम तुम्हारे और तुम हुमारे
और हम तुम्हारे

Trivia about the song Ek Din Tumne Kaha Tha by शमशाद बेगम

Who composed the song “Ek Din Tumne Kaha Tha” by शमशाद बेगम?
The song “Ek Din Tumne Kaha Tha” by शमशाद बेगम was composed by Rajesh Kumar.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music