Jadu Bhare Naina Tihare Balam

Nakhshab Jaaravchi

हो हो हो हो हो हो
जादू भरे नैना

जादू भरे नैना तिहारे बलम
जादू भरे नैना तिहारे बलम
तोरे सर की कसम जादू डार गए
हाँ हाँ तोरे सर की कसम जादू डार गए
हाय हमे मार गये हो हमे मार गये
जादू भरे नैना

भोली भाली नज़र गयी दिल में उतर
भोली भाली नज़र गयी दिल में उतर
हुआ वोही की जिसका पहले से था डर
चुपके चुपके
चुपके चुपके
इधर लुट गयी ज़िन्दगी
इधर लुट गयी ज़िन्दगी
और उधर बेखबर ही रहा बेखबर
बाकि फिर की नजरिया के तीर गए
मनवा को चीर करेजवा के पार गये
हाय हाय राम
करेजवा के पार गये
हाय रे हमे मार गये हो हमे मार गये
जादू भरे नैना

प्यारी प्यारी अदा ले गयी दिल चुरा
प्यारी प्यारी अदा ले गयी दिल चुरा
के कहा कोई आँखों में जादू किया
चोरी चोरी
चोरी चोरी कोई सरहद पे अदा
हुई सारी रस्में अदा
दिलकी बाज़ी में दिलबर न क़ाबू रहा
देखो देखो
मोहब्बत की रीत गयी दुनिया से जीत
सजनवा भी हार गए
हाय हाय राम
सजनवा भी हार गए
हाय रे हमे मार गये
हो हमे मार गये
जादू भरे नैना

Trivia about the song Jadu Bhare Naina Tihare Balam by शमशाद बेगम

Who composed the song “Jadu Bhare Naina Tihare Balam” by शमशाद बेगम?
The song “Jadu Bhare Naina Tihare Balam” by शमशाद बेगम was composed by Nakhshab Jaaravchi.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music