Kuchh Rang Badal Rahi Hai

Shamshad Begum

कुछ रंग बदल रही है
मेरी उनकी बाते
कुछ रंग बदल रही है
मेरी उनकी बात चिट
एक छोटी सी पहचान
एक छोटी सी पहचान
कही बन ना जाए प्रीत
कही बन ना जाए प्रीत
आँखो मे जादू भर कर
वो आए मेरे घर पर
वो आए मेरे घर पर
कल तक जो थे अंजाने
कल तक जो थे अंजाने
वो आज हुए मीत
एक छोटी सी पहचान
कही बन ना जाए प्रीत
कही बन ना जाए प्रीत
आए दिल ज़रा संभालना
तू उनसे बचके चलना
आए दिल आए दिल ज़रा संभालना
उनकी गली मे नटखट
बन तन के मत निकलना
उनकी गली मे नटखट
बन तन के मत निकलना
ये दिन है जवानी के
कही जाए ना बीट
एक छोटी सी पहचान
कही बन ना जाए प्रीत
कही बन ना जाए प्रीत

मैं हू सलोनी बाला
मैं हू सलोनी बाला
मेरा मान हुआ मतवाला
हो मेरा मान हुआ मतवाला
झलका है मेरा जोबन
छलका है मेरा प्याला
झलका है मेरा जोबन
छलका है मेरा प्याला
पहुचा नही मंज़िल पे
मेरी ज़िंदगी का गीत
मेरी ज़िंदगी का गीत
एक छोटी सी पहचान
कही बन ना जाए प्रीत
कही बन ना जाए प्रीत

Trivia about the song Kuchh Rang Badal Rahi Hai by शमशाद बेगम

Who composed the song “Kuchh Rang Badal Rahi Hai” by शमशाद बेगम?
The song “Kuchh Rang Badal Rahi Hai” by शमशाद बेगम was composed by Shamshad Begum.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music