Mere Dil Ko Jalaya Na Karo

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

मेरे दिल को जलाया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो
मेरे संग बोलते नही ना बोलो
मेरे संग बोलते नही ना बोलो
मेरी गली में भी
मेरी गली में भी आया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो

बड़ी आई गली वाली
देख लिया रोब तेरा
कर चुकी सवाल गोरी
सुन लो जवाब मेरा
गली तेरे बाप की नही
बाप की नही
मुझे अंखिया दिखाया ना करो
मुझे अंखिया दिखाया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो

अच्छा मेरी बात सुनो
तब तुम्हे जाने
एक बात तुम मानो
एक हम माने
गली में तो आओ बाबू जी
आओ बाबू जी
मेरे सपनो में
आया ना करो
मेरे सपनो में
आया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो

वा वा खूब तुझी
मैं ना काबू अवँगा
गली में भी अवँगा
सपनो में भी अवँगा
जिसे नही साथ रखना
साथ रखना
उसे अपना बनाया ना करो
उसे अपना बनाया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो
मेरे दिल को जलाया ना करो.

Trivia about the song Mere Dil Ko Jalaya Na Karo by शमशाद बेगम

Who composed the song “Mere Dil Ko Jalaya Na Karo” by शमशाद बेगम?
The song “Mere Dil Ko Jalaya Na Karo” by शमशाद बेगम was composed by Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music