Meri Duniya Ke Gharibo Jago

Ishwar Chandra Kapoor

जागो जागो जागो
मेरी दुनिया के गरीबो जागो
मेरी दुनिया के गरीबो जागो
जागो जागो के सवेरा हुये जाता है
देखो देखो तो ज़रा दिन
ये चढ़ा आता है
जागो जागो के सवेरा हुये जाता है
देखो देखो तो ज़रा दिन
ये चढ़ा आता है
कोई लूट रहा है
कोई लूट रहा है
तेरे महलों का खजाना

महलो का खजाना
कब तक तू निभा के
रकेगा जमाना
दुनिया कहे जा रही है
तुम सोए हुए हो
किसी खोज में किस फ़िक्र में
तुम खोये हुए हो

जागो जागो जागो

जिस राह पे जाते है
चला लेते है हमको
जिस राह पे जाते है
चला लेते है हमको
दो सबक़ बाद
दिखा देते है हमको
इस दिल में लगी है
ये कहा किस्मे है पानी
हमपे तो आती नहीं
कभी ऐसे जवानी

जागो जागो जागो
मेरी दुनिया के गरीबो जागो
मेरी दुनिया के गरीबो जागो

महलों में जो लेटे हुए है
उन्हें आज जगा दो
आज जगा दो
सीने में है सो दाग
ज़रा खोल दिखा दो
पानी में भी आ जाते है
एक रोज उठा ले
एक बूंद सबर जाके जग मे बसाले

जागो जागो जागो
मेरी दुनिया के गरीबो जागो
मेरी दुनिया के गरीबो जागो
जागो जागो जागो जागो

Trivia about the song Meri Duniya Ke Gharibo Jago by शमशाद बेगम

Who composed the song “Meri Duniya Ke Gharibo Jago” by शमशाद बेगम?
The song “Meri Duniya Ke Gharibo Jago” by शमशाद बेगम was composed by Ishwar Chandra Kapoor.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music