Meri Duniya Men Bahar Hai

Brajendra Gaud

मेरी दुनिया मे बहारे है चमन आबाद है
रूठ जाओगे जो तुम जिंदगी बर्बाद है
तुम मेरे पास रहो मुझसे कुछ बात कहो
तुम मेरे पास रहो मुझसे कुछ बात कहो
ओ हो हो हो हो

मैने तुमको जो कभी प्यार किया दिल से किया
मैने तुमको जो कभी प्यार किया दिल से किया
तुमने बदले मे मुझे दर्द दिया दिल ना दिया
मेरी उलफत सितम ढा के मुझे लूट लिया लूट लिया
तुम मेरे पास रहो मुझसे कुछ बात कहो
ओ हो हो हो हो

बेवफा भूल जाना ना मेरी आहो को कभी
बेवफा भूल जाना ना मेरी आहो को कभी
मेरे लिए तूम जो नही हाए फिर तो कुछ भी नही
मेरे लिए तूम जो नही हाए फिर वो कुछ भी नही
मेरे सपनो को सवेरा दिखा के लूट लिया लूट लिया
तुम मेरे पास रहो मुझसे कुछ बात कहो
ओ हो हो हो हो

तुमने समझा ही नही मेरी मोहब्बत को कभी
तुमने समझा ही नही मेरी मोहब्बत को कभी
अगर जो हुकाँ हो तो जान भी दे दूं अभी
अगर जो हुकाँ हो तो जान भी दे दूं अभी
मुझे उलफत का तमाशा बना के लूट लिया लूट लिया
तुम मेरे पास रहो मुझसे कुछ बात कहो

ओ हो हो हो हो
ओ हो हो हो हो ओ हो हो

Trivia about the song Meri Duniya Men Bahar Hai by शमशाद बेगम

Who composed the song “Meri Duniya Men Bahar Hai” by शमशाद बेगम?
The song “Meri Duniya Men Bahar Hai” by शमशाद बेगम was composed by Brajendra Gaud.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music