Mujhe Dard Deke Yeh Kah Diya

Shewan Rizvi

मुझे दर्द देके यह कह दिया
मुझे दर्द देके यह कह दिया
मेरे पास इसकी दवा नही
मेरे पास इसकी दवा नही
तेरे प्यार की है यही सज़ा
तेरे प्यार की है यही सज़ा
मेरी इसमे कोई ख़ाता नही
मेरी इसमे कोई ख़ाता नही

तेरे पास रहके भी डोर हूँ
मेरे दिल में क्या है
मैं क्या कहूँ मैं क्या कहूँ
तेरा दिल तो खुद है दुखा हुआ
तेरा दिल तो खुद है दुखा हुआ
मुझे तुझसे कोई गीला नही
मुझे तुझसे कोई गीला नही
मुझे हस्ते हस्ते रुला दिया
मेरी हर खुशी को मिटा दिया मिटा दिया
के बाहर अपनी मैं देखती
के बाहर अपनी मैं देखती
वो नसीब मुझको मिला नही
वो नसीब मुझको मिला नही

कहा लेके जौ यह बेकली
तूही देख मेरी बेकशी यह बेकशी
तुझे भूल जौ तो बेवफा
तुझे भूल जौ तो बेवफा
जो वफ़ा करूँ तो वफ़ा नही
जो वफ़ा करूँ तो वफ़ा नही
मुझे दर्द देके यह कह दिया
मुझे दर्द देके यह कह दिया
मेरे पास इसकी दवा नही
मेरे पास इसकी दवा नही

Trivia about the song Mujhe Dard Deke Yeh Kah Diya by शमशाद बेगम

Who composed the song “Mujhe Dard Deke Yeh Kah Diya” by शमशाद बेगम?
The song “Mujhe Dard Deke Yeh Kah Diya” by शमशाद बेगम was composed by Shewan Rizvi.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music