Na Tum Aaye Na Neend Aai

Bharat Vyas, Khemchand Prakash

न तुम आये न नींद आई
तुम्हारी याद ही आयी
न तुम आये न नींद आई
तुम्हारी याद ही आयी
किसी पत्थर से टकरा कर
मेरी फ़रियाद ही आयी
न तुम आये न नींद आई
तुम्हारी याद ही आयी

तेरी आवाज़ महफ़िल से
न कुछ भी पा सके हम तो
न कुछ भी पा सके हम तो
मेरी किस्मत गयी बर्बाद
मेरी किस्मत गयी बर्बाद
और बर्बाद ही आयी
किसी पत्थर से टकरा कर
मेरी फ़रियाद ही आयी
न तुम आये न नींद आई
तुम्हारी याद ही आयी

लिए बुलबुल दो तिनके
के सारा आसमा चौका
लिए बुलबुल दो तिनके
के सारा आसमा चौका
के सारा आसमा चौका
बहार आयी भी तो दिल में
बहार आयी भी तो दिल में
लिए फरियाद ही आयी
किसी पत्थर से टकरा कर
मेरी फ़रियाद ही आयी
न तुम आये न नींद आई
तुम्हारी याद ही आयी

Trivia about the song Na Tum Aaye Na Neend Aai by शमशाद बेगम

Who composed the song “Na Tum Aaye Na Neend Aai” by शमशाद बेगम?
The song “Na Tum Aaye Na Neend Aai” by शमशाद बेगम was composed by Bharat Vyas, Khemchand Prakash.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music