Nadi Kinare

Naushad, Shakeel Badayuni

झिंगोदा झिंगोदा झींग झो लाई है हो रम्बा है हो
नादिया में उठा है शोर च्छाई है घटा (है हो रम्बा है हो)
घनघोर जाना दूर है (है हो रम्बा है हो)

हा हा हा हा हा आ आ
नदी किनारे साथ हमारे
शाम सुहानी आई
चाँद के रथ पर बैठ के झिलमिल
चाँद के रथ पर बैठ के झिलमिल
रात की रानी आई शाम सुहानी आई

आ हा हा हा हा हा हा आ आ
नये जमाने नये तराने
ले के जवानी आई
सुन सुन जिसको नाच उठे दिल
सुन सुन जिसको नाच उठे दिल
ऐसी कहानी लाई शाम सुहानी आई

झिंगोदा झिंगोदा झींग झो लाई
है हो रम्बा है हो
है हो रम्बा है हो (नादिया में उठा है शोर च्छाई है घटा)
है हो रम्बा है हो (घनघोर जाना दूर है)
है हो रम्बा है हो

ओ धरती पर आकाश है जब तक
हो दिल का नगर आबाद रहेगा

ढलता सूरज धूप सुनहरी
आज का मौसम याद रहेगा
आज का मौसम याद रहेगा

रुत यह रंगीली प्यार की साजन
रुत यह रंगीली प्यार की साजन
बन के निशानी आई
शाम सुहानी आई
नदी किनारे (है हो रम्बा है हो)
साथ हमारे (है हो रम्बा है हो)
शाम सुहानी आई (है हो रम्बा है हो)
है हो रम्बा है हो
है हो रम्बा है हो (आ आ)
है हो रम्बा है हो
है हो रम्बा है हो (आ आ)
है हो रम्बा है हो

Trivia about the song Nadi Kinare by शमशाद बेगम

Who composed the song “Nadi Kinare” by शमशाद बेगम?
The song “Nadi Kinare” by शमशाद बेगम was composed by Naushad, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music