Namaste Namaste

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

आहा नमस्ते
नमस्ते
अजी नमस्ते
नमस्ते

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)

दिल में ख़ुशी की कलियाँ खिल गई
मिलते मिलाते अखियाँ मिल गई
दिल में ख़ुशी की कलियाँ खिल गई
मिलते मिलाते अखियाँ मिल गई

और बस गई दुनिया बसाते बसते
और बस गई दुनिया बसाते बसते

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)

आते जाते मिले गली में
आते जाते मिले गली में

हो गई उल्फ़त हँसी-हंसी में
हंसी हंसी में

दुनिया रह गई जलते जलते
दुनिया रह गई जलते जलते

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)

क़दम क़दम पर नए नज़ारे
इधर उधर मत देखो प्यारे
क़दम क़दम पर नए नज़ारे
इधर उधर मत देखो प्यारे

चलो चलो भाई अपने-अपने रस्ते (चलो चलो भाई अपने-अपने रस्ते)
चलो चलो भाई अपने-अपने रस्ते (चलो चलो भाई अपने-अपने रस्ते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते (फिर प्यार हो गया हँसते हँसते)
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते (पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते)

Trivia about the song Namaste Namaste by शमशाद बेगम

Who composed the song “Namaste Namaste” by शमशाद बेगम?
The song “Namaste Namaste” by शमशाद बेगम was composed by C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music