Pyar Mein Tumne Dhoka Seekha

Qamar Jalalabadi, S D Burman

प्यार में तुमने धोखा सीखा
ये तो बताओ कैसे
प्यार में तुमने धोखा सीखा
ये तो बताओ कैसे
होये फूल से एक भावरे को
उड़ा कर मैने कहा के ऐसे
होये फूल से एक भावरे को
उड़ा कर मैने कहा के ऐसे
दिल को जलना सीखा तुमने
ये तो बताओ कैसे
दिल को जलना सीखा तुमने
ये तो बताओ कैसे
समा पे जलता था परवाना
मैने कहा
समा पे जलता था परवाना
मैने कहा के ऐसे
अजी प्यार में तुमने धोखा सीखा
ये तो बताओ कैसे
होये फूल से एक भावरे को
उड़ा कर मैने कहा के ऐसे
तुम हेस्ट हो हम रोते है
ज़ुल्म ये सीखा कैसे
तुम हेस्ट हो हम रोते है
ज़ुल्म ये सीखा कैसे
हासे फूल और रोए सबनम
मैने कहा
हासे फूल और रोए सबनम
मैने कहा के ऐसे
अजी प्यार में तुमने धोखा सीखा
ये तो बताओ कैसे
होये फूल से एक भावरे को
उड़ा कर मैने कहा के ऐसे

प्यार सीखा कर छुपाना सीखा
ये तो बताओ कैसे
प्यार सीखा कर छुपाना सीखा
ये तो बताओ कैसे
झलक दिखा कर छुप गयी बिजली
मैने कहा
झलक दिखा कर छुप गयी बिजली
मैने कहा के ऐसे
अजी प्यार में तुमने धोखा सीखा
ये तो बताओ कैसे
होये फूल से एक भावरे को
उड़ा कर मैने कहा के ऐसे.

Trivia about the song Pyar Mein Tumne Dhoka Seekha by शमशाद बेगम

Who composed the song “Pyar Mein Tumne Dhoka Seekha” by शमशाद बेगम?
The song “Pyar Mein Tumne Dhoka Seekha” by शमशाद बेगम was composed by Qamar Jalalabadi, S D Burman.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music