Taqdeer Bani Bankar Bigdi

NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI

तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
दुख दर्द के हाथों लुट कर भी
इस दिल ने तुझी को याद किया
दुख दर्द के हाथों लुट कर भी
इस दिल ने तुझी को याद किया
तक़दीर बनी

हम दिल की लगी को क्या रोए
उल्फ़त में हज़ारों घर उजड़े
होओ ओ
ऐ इश्क़ के मारो तुम ही कहो
क़िसमत ने किसे आबाद किया
ऐ इश्क़ के मारो तुम ही कहो
क़िसमत ने किसे आबाद किया
तक़दीर बनी

इस क़ैद में जीना मुशक़िल है
ऐ मौत लगी है आस तेरी
हो ओ ओ ओ
चुपके से ज़रा आ कर कह दे
जा हमने तुझे आज़ाद किया
चुपके से ज़रा आ कर कह दे
जा हमने तुझे आज़ाद किया
तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
तक़दीर बनी

Trivia about the song Taqdeer Bani Bankar Bigdi by शमशाद बेगम

Who composed the song “Taqdeer Bani Bankar Bigdi” by शमशाद बेगम?
The song “Taqdeer Bani Bankar Bigdi” by शमशाद बेगम was composed by NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music