Tera Mera Ho Gaya Prem

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

तेरा मेरा
तेरा मेरा हो गया प्रेम
मैं हू साहब तू है मेम
मैं हू साहब तू है मेम
तेरा मेरा तेरा मेरा
हो गया प्रेम
मैं हू साहब तू है मेम
मैं हू साहब तू है मेम

प्यार को तू समझा है खेल
तेरा मेरा क्या है मेल
मोटा साहब
मोटा साहब पतली में
तेरा मेरा तेरा मेरा
हो गया प्रेम

मैं हू साहब तू है मेम
मैं हू साहब तू है मेम

तूने ऐसी सीखी प्रीत
तूने ऐसी सीखी प्रीत
उल्टी है तेरे घर की रीत
होये घर की रीत
बाहर साहब
बाहर साहब अंदर में
तेरा मेरा तेरा मेरा
हो गया प्रेम

मैं हू साहब तू है मेम
मैं हू साहब तू है मेम

आओ बतौ
आओ बतौ तुझको में
मैं कैसा करता हू प्रेम
मैं कैसा करता हू प्रेम

कैसा

खुद तो मर जाएंगे
तुमको भी नही छ्चोड़ेंगे
खुद तो मर जाएंगे
तुमको भी नही छ्चोड़ेंगे
खुद तो डूबे है सनम
तुमको भी ले डूबेंगे
खुद तो डूबे है सनम
तुमको भी ले डूबेंगे

आओ गले मिलकर मर जाएँ
दुनिया पुकारे
दुनिया पुकारे सॅचा प्रेम
तेरा मेरा तेरा मेरा
हो गया प्रेम
मैं हू साहब तू है मेम
मैं हू साहब तू है मेम

सुनो सुनो मजनू के चेले
हमको छोड़ो मरो अकेले
होये मरो अकेले
आज ही कार्लो आज ही कार्लो
सारा प्रेम

तेरा मेरा तेरा मेरा
हो गया प्रेम
तू हू साहब में है मेम
मैं हू साहब तू है मेम

Trivia about the song Tera Mera Ho Gaya Prem by शमशाद बेगम

Who composed the song “Tera Mera Ho Gaya Prem” by शमशाद बेगम?
The song “Tera Mera Ho Gaya Prem” by शमशाद बेगम was composed by Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music