Woh Aayenge

Zia Sarhadi

वो आएँगे
वो आएँगे
वो आएँगे
सुना है आज आएँगे
गगन की नीली नीली ओढनी को
सर पे ओढ़ के
झुका के सर
किसी से हम कहेंगे
हाथ जोड़ के
गगन की नीली नीली ओढनी को
सर पे ओढ़ के
झुका के सर
किसी से हम कहेंगे
हाथ जोड़ के
के आप हमको छोड़ के
हमारे दिल को तोड़ के
कहीं तो फिर ना जाएँगे
कहीं तो फिर ना जाएँगे

सितारे डगमगा गये
ज़मीन का चाँद देख कर
सितारे डगमगा गये
ज़मीन का चाँद देख कर
तड़प के सारे रह गये
मिली नज़र से जब नज़र
जब आसमान पे रहने वाले
तारों का ये हाल है
तो अपनी क्या मज़ाल है
के दिल की बात कह सकें
के दिल की बात कह सकें
नज़र के तीर से सकें
वो तीर ऐसे तीर हैं
के दिल को चियर जाएँगे
के दिल को चियर जाएँगे

वो आएँगे
वो आएँगे
वो आएँगे
सुना है आज आएँगे
गगन की नीली नीली ओढनी को
सर पे ओढ़ के
झुका के सर
किसी से हम कहेंगे
हाथ जोड़ के
के आप हमको छोड़ के
हमारे दिल को तोड़ के
कहीं तो फिर ना जाएँगे
कहीं तो फिर ना जाएँगे

Trivia about the song Woh Aayenge by शमशाद बेगम

Who composed the song “Woh Aayenge” by शमशाद बेगम?
The song “Woh Aayenge” by शमशाद बेगम was composed by Zia Sarhadi.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music