Chhod Ke Sari Duniya
Sajan Dehlvi
छोड़के मैं सारी दुनिया को
आयी ना रे सांवरिया पीछा छोडूँगी ना
नाता तोड़ूँगी ना पीछा छोडूँगी ना
मैं तो सारी उमरिया
छोड़के मैं सारी दुनिया को
आयी ना रे सांवरिया पीछा छोडूँगी ना
हो नाता तोड़ूँगी ना पीछा छोडूँगी ना
मैं तो सारी उमरिया
जबसे मैंने तुझको देखा
मन में हुवा उजियारा
प्यार की मंज़िल मुझको मिल गयी
तेरा मिला सहारा
जबसे मैंने तुझको देखा
मन में हुवा उजियारा
प्यार की मंज़िल मुझको मिल गयी
तेरा मिला सहारा
प्रीत हमारी बनी कहानी
मैं हुई बावरिया पीछा छोडूँगी ना
हो नाता तोड़ूँगी ना पीछा छोडूँगी ना
मैं तो सारी उमरिया
राह में तोरी सैया मोरे अपने नैन बिछाउ
मांग में पाग के फूल लगाकर
जनम जनम सुख पाओ
राह में तोरी सैया मोरे अपने नैन बिछाउ
मांग में पाग के फूल लगाकर
जनम जनम सुख पाओ
हाथ में गजरा नैन में कजरा मोरे पाग पायलीया पीछा