Devta Raham Kar Rootha Hai Dilbar

Anand Bakshi

देवता रहम कर रूठा हैं दिलबर
आओ ना सितमगर मैं जागी रात रात भर
देवता रहम कर रूठा हैं दिलबर
आओ ना सितमगर मैं जागी रात रात भर

मांगू मैं रोज़ दुआए उसको भी लोग सताए
उसको हो खबर क्या हैं दर्दे जिगर
कहे उसकी भी नज़र मैं जागी रात रात भर
देवता रहम कर रूठा हैं दिलबर
आओ ना सितमगर मैं जागी रात रात भर

जो उसके नाम लगाऊ सौ इल्ज़ाम लगाऊ
किए वादे मगर वो गया हैं मुकर
इसी गम मे अक्सर मैं जागी रात रात भर
देवता रहम कर रूठा हैं दिलबर
आओ ना सितमगर मैं जागी रात रात भर

कोई बहाना बना दे रूठे सनम को मना दे
कभी डाले नज़र मेरी हालत पर
आई निंदिया मगर मैं जागी रात रात भर
देवता रहम कर रूठा हैं दिलबर
आओ ना सितमगर मैं जागी रात रात भर

Trivia about the song Devta Raham Kar Rootha Hai Dilbar by सुमन कल्याणपुर

Who composed the song “Devta Raham Kar Rootha Hai Dilbar” by सुमन कल्याणपुर?
The song “Devta Raham Kar Rootha Hai Dilbar” by सुमन कल्याणपुर was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of सुमन कल्याणपुर

Other artists of Traditional music