Jare Beiman Kiska Balam Teri Qasam

Anand Bakshi

जा रे बेईमान जा रे बैमान
किसका बलम तेरी कसम
तेरे जैसा ना हो नादान
जा जा जा रे बेईमान
किसका बलम तेरी कसम
तेरे जैसा ना हो नादान
जा जा जा रे बेईमान

दूर भी जाके देखा पास भी आके देखा
दूर भी जाके देखा पास भी आके देखा
सौ बहानो से दिल की बात समझा के देखा
समझ सका ना जुल्मी तू ये जुबा
जा जा जा रे बेईमान
किसी का बलम तेरी कसम
तेरे जैसा ना हो नादान
जा जा जा रे बेईमान

क्या गजब ढा रहा हैं
हमको ठुकरा रहा हैं
क्या गजब ढा रहा हैं
हमको ठुकरा रहा हैं
आ रही हैं बहारे और तू जा रहा हैं
गिर जाए काश तुझपे ये आसमान
जा जा जा रे बेईमान
किसी का बलम तेरी कसम
तेरे जैसा ना हो नादान
जा जा जा रे बेईमान

दिल का शीशा उच्छला शीशे को तोड़ डाला
दिल का शीशा उच्छला शीशे को तोड़ डाला
गिर पड़ी मैं बेदरदी पर ना तूने संभाला
तड़प रही हैं मेरी छोटी सी जान
जा जा जा रे बेईमान
किसी का बलम तेरी कसम
तेरे जैसा ना हो नादान
जा जा जा रे बेईमान
किसी का बलम तेरी कसम
तेरे जैसा ना हो नादान
जा जा जा रे बेईमान

Trivia about the song Jare Beiman Kiska Balam Teri Qasam by सुमन कल्याणपुर

Who composed the song “Jare Beiman Kiska Balam Teri Qasam” by सुमन कल्याणपुर?
The song “Jare Beiman Kiska Balam Teri Qasam” by सुमन कल्याणपुर was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of सुमन कल्याणपुर

Other artists of Traditional music