Na Tum Hamen Jano

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया

ये मौसम ये रात चुप है
वो होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
ये मौसम ये रात चुप है
वो होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया

मुहब्बत के मोड़ पे हम
मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवाँ
ओ ओ ओ ओ
मुहब्बत के मोड़ पे हम
मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवाँ
के जायेंगे दोनो जाणे कहा
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया

Trivia about the song Na Tum Hamen Jano by सुमन कल्याणपुर

Who composed the song “Na Tum Hamen Jano” by सुमन कल्याणपुर?
The song “Na Tum Hamen Jano” by सुमन कल्याणपुर was composed by Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Most popular songs of सुमन कल्याणपुर

Other artists of Traditional music