Thandi Thandi Hawa

Sudarshan, Dablish Viren

ठंडी ठंडी हवा मुझे छेड़े यहाँ
दिल तुझको पुकारे हो साजना
ठंडी ठंडी हवा मुझे छेड़े यहाँ
दिल तुझको पुकारे हो साजना

मुस्कुराता चमन झूमती हर कली
फिर दिल में है मेरे अजब बेतली
मुस्कुराता चमन झूमती हर कली
फिर दिल में है मेरे अजब बेतली
जाने वाले बता कुछ तो अपना पता
दिल तुझको पुकारे हो साजना
ठंडी ठंडी हवा मुझे छेड़े यहाँ
दिल तुझको पुकारे हो साजना

मेरे दिल की लगी आज बढ़ने लगी
होश खोकर मैं अपना बहकने लगी
मेरे दिल की लगी आज बढ़ने लगी
होश खोकर मैं अपना बहकने लगी
दिल मेरा खो गया हाय क्या हो गया
दिल तुझको पुकारे हो साजना
ठंडी ठंडी हवा मुझे छेड़े यहाँ
दिल तुझको पुकारे हो साजना

तुझे मेरी कसम अब तो आजा सनम
ढूंढे कब तक तुझे इन बहरे में हम
तुझे मेरी कसम अब तो आजा सनम
ढूंढे कब तक तुझे इन बहारो मे हम
मैं अकेली यहाँ मेरा धड़के जिया
दिल तुझको पुकारे हो साजना
ठंडी ठंडी हवा मुझे छेड़े यहाँ
दिल तुझको पुकारे हो साजना ओ हो हो साजना

Trivia about the song Thandi Thandi Hawa by सुमन कल्याणपुर

Who composed the song “Thandi Thandi Hawa” by सुमन कल्याणपुर?
The song “Thandi Thandi Hawa” by सुमन कल्याणपुर was composed by Sudarshan, Dablish Viren.

Most popular songs of सुमन कल्याणपुर

Other artists of Traditional music