Ya Dil Ki Suno Duniyawalo [Classic Revival]

HEMANT KUMAR, KAIFI AZMI

या दिल की सुनो
दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को ख़ुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
या दिल की सुनो
दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को ख़ुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
या दिल की सुनो
दुनियावालों

ये फूल चमन में कैसा खिला
ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नहीं
हँसते हुए क्या-क्या
देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
या दिल की सुनो
दुनियावालों

एक ख़्वाब खुशी का देखा नहीं
एक ख़्वाब खुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माना हुआ तुम कुछ दे न सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
या दिल की सुनो
दुनियावालों

क्या दर्द किसी का लेगा कोई
क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
या दिल की सुनो
दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को ख़ुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
या दिल की सुनो
दुनियावालों

Trivia about the song Ya Dil Ki Suno Duniyawalo [Classic Revival] by Hemant Kumar

Who composed the song “Ya Dil Ki Suno Duniyawalo [Classic Revival]” by Hemant Kumar?
The song “Ya Dil Ki Suno Duniyawalo [Classic Revival]” by Hemant Kumar was composed by HEMANT KUMAR, KAIFI AZMI.

Most popular songs of Hemant Kumar

Other artists of Religious