Chupke Chupke

GHULAM ALI, TRADITIONAL

हो फिर से मिलने की तारिख है
हम दूर और दिल नज़दीक है
हो फिर से मिलने की तारिख है
हम दूर और दिल नज़दीक है
इश्क़ को दे दे मंजूरियां
होंठों पे ये फरियाद हैं
होंठों पे ये फरियाद हैं

चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं
चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं

हमको अब तक आशिकी का
वो ज़माना याद हैं
चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं

Hmm अधुरे अधूरे से इश्क को,
आ मुक़म्मल करें,
कल रह गई थी जो दिल में,
बात वो पल पल करें,
अधुरे अधूरे से इश्क को,
आ मुक़म्मल करें,
कल रह गई थी जो दिल में,
बात वो पल पल करें,

दूर तू ले जा ये दूरियां,
पास तू है तो दिल ये आबाद है,
पास तू है तो दिल ये आबाद है,

चुपके चुपके रात दिन,
आंसू बहना याद है
हो याद है जब नज़रों से तूने
नशा मखमली सा लबों से चुराया था
याद है क्या ज़ुल्फ़ों में तूने
उँगलियों से जो बादल उड़ाया था

फिर से तू कर ले गुस्ताखियां
इश्क़ करने को लम्हां ये आज़ाद हैं
इश्क़ करने को लम्हां ये आज़ाद हैं

हमको अब तक आशिकी का
वो ज़माना याद हैं
चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं
हमम याद हैं
हमम याद हैं

Trivia about the song Chupke Chupke by Rochak Kohli

Who composed the song “Chupke Chupke” by Rochak Kohli?
The song “Chupke Chupke” by Rochak Kohli was composed by GHULAM ALI, TRADITIONAL.

Most popular songs of Rochak Kohli

Other artists of Film score