Meri Zindagi Hai Tu

Manoj Muntashir

ये नज़र
भी अजीब थी
इसने देखे थे मंजर सभी

देख के
तुझे एक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी

मेरा पहला जूनून
तू मेरा पहला जूनून
इश्क़ आखरी है तू

मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

गम है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

कभी ना बिछड़ने
के वास्ते ही
तुझसे जुड़े है हाथ मेरे

कभी ना बिछड़ने
के वास्ते ही
तुझसे जुड़े है हाथ मेरे

छाया भी मेरा
जहां साथ छोड़े
वहां भी तू रहना साथ मेरे

सच कहु
तेरे नाम पे
दिल धड़कता है ये आज भी

हो देख के
तुझे एक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी

शाम है सुकून की
तू शाम है सुकून की
चैन की घडी है तू

मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

हाल ऐसा हैं मेरा
आज भी इश्क़ तेरा
रात सारी जगाये मुझे

कोई मेरे सिवा जो
पास आये तेरे तो
बेकरारी सताये मुझे

जलता है ये दिल तेरा
ओ यारा जितनी दफा
चाँद देखती है तू

मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

गम है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

मेरी ज़िंदगी है तू
हो

Trivia about the song Meri Zindagi Hai Tu by Rochak Kohli

Who composed the song “Meri Zindagi Hai Tu” by Rochak Kohli?
The song “Meri Zindagi Hai Tu” by Rochak Kohli was composed by Manoj Muntashir.

Most popular songs of Rochak Kohli

Other artists of Film score