Tere Jaane Ke Baad

Gurpreet Saini

साँसे रुक जाती हैं, शामें ना ढल पाती हैं
नींदे भी रात भर आती नही
कहते हैं दिल टूटे तो, ये सब होने लगता है
उठने लगता है सीने में दर्द कोई
मगर तेरे जाने के बाद कुच्छ ना हुआ
दिल को ज़रा सा भी असर ना हुआ
जो भी सुना था सच ना हुआ
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद

लगता था मार जाऊँगा
जाने कुच्छ तो कर जाऊँगा
दुनिया हैरान होगी जब देखेगी हालत मेरी
भूखा प्यासा ही रहूँगा
ना ज़रा सा भी हसूँगा
सोचा था रो रो के भर दूँगा
मैं झीलें सारी मगर
तेरे जाने के बाद
कुच्छ ना हुआ
दिल को ज़रा सा भी असर ना हुआ
जो भी सुना था सच ना हुआ
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद

चाहा था जब तू छ्चोड़े
दिल इस तरहा से तोड़े
की फिर किसी के हाथों ये जुड़ ना पाए
और छ्होटी सी ख्वाइश थी
बर्बाद आशिकों की
महफ़िल में मेरा नाम भी लिया जाए मगर
तेरे जाने के बाद कुच्छ ना हुआ
दिल को ज़रा सा भी असर ना हुआ
जो भी सुना था सच ना हुआ
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद

Trivia about the song Tere Jaane Ke Baad by Rochak Kohli

Who composed the song “Tere Jaane Ke Baad” by Rochak Kohli?
The song “Tere Jaane Ke Baad” by Rochak Kohli was composed by Gurpreet Saini.

Most popular songs of Rochak Kohli

Other artists of Film score