Tera Aanaa

Himesh Reshammiya

बार बार ना चाहते हुए भी
तुमपे हमने ये दिल हारा
तुमसे मुलाकात जब भी हो जाती है
तुमसे प्यार हो जाता है दोबारा

जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ
जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ
अब तो मुश्किल अपने घर जाना हुआ
तेरी गलियों में अपना ठिकाना हुआ
दर्द हर इक मेरा, आशिकाना हुआ
मेरा दिल मुझसे ही, बेगाना हुआ
जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ

इक परिंदा है मेरी आशिकी
और तू मेरी परवाज़ है
मेरे गीतो का दर्द है तू
और तू मेरी आवाज़ है
जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ
जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ

तेरे जाने से दूर रहने से
मैं बेगाना सा रहता हूं
आ ही जाएगी एक दिन यही
दिल दीवाने से कहता हूं
जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ
जिंदगी में जब से तेरा आना हुआ
तू ही मेरे जीने का बहाना हुआ

Trivia about the song Tera Aanaa by Salman Ali

Who composed the song “Tera Aanaa” by Salman Ali?
The song “Tera Aanaa” by Salman Ali was composed by Himesh Reshammiya.

Most popular songs of Salman Ali

Other artists of Film score