Kya Zamana Tha

NASIR KAZMI, PARVEZ MEHDI

क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था

Trivia about the song Kya Zamana Tha by Talat Aziz

When was the song “Kya Zamana Tha” released by Talat Aziz?
The song Kya Zamana Tha was released in 1981, on the album “A Touch Of Talat Aziz”.
Who composed the song “Kya Zamana Tha” by Talat Aziz?
The song “Kya Zamana Tha” by Talat Aziz was composed by NASIR KAZMI, PARVEZ MEHDI.

Most popular songs of Talat Aziz

Other artists of Film score