Ab Na Jao

Ibrahim Ashq

अब ना जाओ मेरे पहलू से मेरे पास रहो
अब ना जाओ, अब ना जाओ

अब ना जाओ मेरे पहलू से मेरे पास रहो
अब ना जाओ ओ ओ ओ, अब ना जाओ

मेरे अरमान मेरी सारी उम्मीदें तुम से
मेरे अरमान मेरी सारी उम्मीदें तुम से
मेरी दुनिया मेरी दुनिया की बहारे तुमसे
ज़िंदगी तुमसे हैं मेरी मेरे हमराज़ सुनो
अब ना जाओ मेरे पहलू से मेरे पास रहो
अब ना जाओ ओ ओ ओ, अब ना जाओ

तुम को देखा तो मेरे दिल ने धड़कना सीखा
तुम को देखा तो मेरे दिल ने धड़कना सीखा
जिस्म ने फूल की मानिन्द महकना सीखा
मैं हूँ आईना तुम्हारा मेरे जानिब देखो
अब ना जाओ मेरे पहलू से मेरे पास रहो
अब ना जाओ ओ ओ ओ, अब ना जाओ

पास बैठो तो यूँही उम्र गुज़र जाएगी

पास बैठो तो यूँही उम्र गुज़र जाएगी (पास बैठो तो यूँही उम्र गुज़र जाएगी)

ज़िंदगी मेरी मोहब्बत से संवर जाएगी
मेरी आँखों में बसों तुम मेरी दिल ही मे रहो

अब ना जाओ मेरे पहलू से मेरे पास रहो (अब ना जाओ मेरे पहलू से मेरे पास रहो)
अब ना जाओ ओ ओ ओ, अब ना जाओ ओ (अब ना जाओ ओ ओ ओ, अब ना जाओ )
अब ना जाओ (अब ना जाओ)

Trivia about the song Ab Na Jao by Talat Aziz

Who composed the song “Ab Na Jao” by Talat Aziz?
The song “Ab Na Jao” by Talat Aziz was composed by Ibrahim Ashq.

Most popular songs of Talat Aziz

Other artists of Film score