Pyar Bhare Do Sharmila Nain

AKHTAR YUSUF, TALAT AZIZ

प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

दिल ये कहे, गीत मैं तेरे गाऊँ
तू ही सुने, और मैं गाता जाऊँ
तू जो रहे,तू जो रहे पास मेरे
दुनिया को ठुकराऊँ
तेरा दिल बहलाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

रूप तेरा कलियों को शर्माये
कैसे कोई अपने दिल को बचाये
पास है तू, आस है तू
फिर भी जलू कौन तुझे समझाये
सावन बीता जाये
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

डर है मुझे, तुझसे बिछड़ ना जाऊँ
खो के तुझे, मिलने की राह ना पाऊँ
ऐसा न हो, जब भी तेरा
नाम लबों पर लाऊँ
मैं आंसूं बन जाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन, ऐ ऐ ऐ, ऐ ऐ ऐ

Trivia about the song Pyar Bhare Do Sharmila Nain by Talat Aziz

Who composed the song “Pyar Bhare Do Sharmila Nain” by Talat Aziz?
The song “Pyar Bhare Do Sharmila Nain” by Talat Aziz was composed by AKHTAR YUSUF, TALAT AZIZ.

Most popular songs of Talat Aziz

Other artists of Film score