Yeh Dil Deewana [Cover]

ANAND BAKSHI, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD, TRADITIONAL (WRITER UNKNOWN)

हो दिल तोड़ के तूर गई ये
दिल तोड़ के तूर गई ये
दिल दा कसूर कोई न
मुख कानू मोड़ गई है
दिल दा कसूर कोई न
मुख कानू मोड़ गई है
दिल की ख़ता भी है क्या?
मुझको गिला भी है क्या?
अरे इस दिल्लगी के सिवा
दिल ने किया भी है क्या?
आशिक़ है ये, चोर नहीं है, मैं क्या करूँ?
दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूँ?
आशिक़ है ये, चोर नहीं है, मैं क्या करूँ?
दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूँ?
ये दिल दीवाना
दीवाना है ये दिल (दिल, दिल, दिल)
दीवाने ने मुझको भी, आह, कर डाला दीवाना
मैंने उसके शहर को छोड़ा, उसकी गली में दिल को तोड़ा
फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल
मैंने दिल से उसे निकाला, जो ना करना था कर डाला
फिर भी याद उसी को करता है ये दिल
ये दिल दीवाना
दीवाना है ये दिल (दीवाना दिल)
दीवाने ने मुझको भी, आह, कर डाला दीवाना
हुन किथों तू ल्यावे गी
दस किथों तू ल्यावे गी
मुंडा सी गा हीरे वरगा
हूँ बह के पछताए गी
मुंडा Chandigarh वाला
दस किठो ल्यावे गी

Trivia about the song Yeh Dil Deewana [Cover] by गुरनाज़र

Who composed the song “Yeh Dil Deewana [Cover]” by गुरनाज़र?
The song “Yeh Dil Deewana [Cover]” by गुरनाज़र was composed by ANAND BAKSHI, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD, TRADITIONAL (WRITER UNKNOWN).

Most popular songs of गुरनाज़र

Other artists of Film score